Himachal Pradesh Cloudburst :भारी बारिश का कहर, Mandi में आधी रात फटा बादल | वनइंडिया हिंदी
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) में सोमवार देर रात बादल फटा है। अब तक 3 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य लापता है। 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। चंडीगढ़-मनाली (Chandigarh-Manali) और मंडी-जोगेंद्रनगर (Mandi-Jogindernagar) फोरलेन बंद हो गया है। मंडी जिले में पिछले 12 घंटों से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है।। वहीं चंडीगढ़-मनाली मार्ग के 4 मील, 9 मील, दवाड़ा, झलोगी में भूस्खलन और पठानकोट-मंडी मार्ग पर पधर से मंडी तक कई जगह मलबा गिरा है। जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हुआ है, बल्कि राहत और बचाव कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं।
#monsoon #himachalpradesh #mandiflashflood #Cloudburst
~HT.318~GR.338~ED.106~GR.125~